Uncategorized
KORBA: पत्नी की हत्या कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार, होटल में नाश्ता करते वक्त पकड़ा गया
बच्चा भी सकुशल मिला
कोरबा। रविवार को पत्नी की गला घोंट कर हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने आज सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी लोरमी में एक होटल से नाश्ता करने के दौरान की गई। आरोपी को कोरबा कोतवाली लाया गया है।

उसके साथ मौजूद पुत्र सही सलामत है। इधर,मृतका दुर्गा का शव आज पोस्टमार्टम के बाद वैधानिक कार्रवाई बाद परिजन के सुपुर्द किया गया।
गौरतलब है कि शहर के दर्री रोड रामसागरपारा में प्रीति एंपोरियम दुकान के बगल से गुजरी गली में स्थित एक मकान में 13 अप्रैल रविवार को दुर्गा राजपूत की हत्या उसके पति राजकुमार ने कर दी। घटना कारित करने के बाद 6 माह की बेटी को छोड़कर अपने साथ 2 साल के बेटे को लेकर दरवाजे में ताला लगाकर फरार हो गया था।