भंगेड़ी हैं, भांग पीकर विधानसभा आते है और महिलाओं को अंटशंट बोलते है…नीतीश कुमार पर राबड़ी का गुस्सा फूटा
,
नई दिल्ली: बिहार में चुनावी साल की राजनीति में खूब गहमागहमी देखी जा रही है. बुधवार को इसका नजारा बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में देखने को मिली. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हुई. बहस के बीच नीतीश के बयान से नाराज राबड़ी देवी सहित राजद के सभी सदस्य विरोध करते हुए सदन से बाहर निकल गए।

सदन से बाहर निकलकर राबड़ी देवी ने राजद के अन्य सदस्यों के साथ हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की. साथ ही बिहार सरकार पर कई आरोप लगाए.
बिहार विधान परिषद में नीतीश और राबड़ी के बीच बहस
दरअसल बुधवार को बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी और नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस हुई. राबड़ी देवी ने सदन में खड़े होकर कहा- बिहार में कुछ भी काम नहीं हुआ. राबड़ी के इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए. फिर उन्होंने राजद के कार्यकाल की कहानी बताई.

भांग पीकर जाते हैं
राबड़ी देवी ने कहा कि सीएम नीतीश सिर्फ महिलाओं का अपमान करते हैं। उनके कान में लोग कुछ फूंक देते हैं और इसके बाद नीतीश अपमान करने में जुट जाते हैं। वहीं सदन के बाहर भी राबड़ी देवी खामोश नहीं रहीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भंगेड़ी हैं। वो भांग पीकर विधानसभा आते हैं। महिलाओं का अपमान करते हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं, वे हमारा अपमान करते हैं। उन्हें यह देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे तो हमने किस तरह का काम किया।