नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत और कोरबा सांसद पर टिप्पणी करने वाले जिला पंचायत सदस्य को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए : सुनील जैन
कोरबा: कांग्रेस नेता सुनील जैन ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी करते हुए जिला पंचायत सदस्य रज्जाक अली द्वारा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत एवं उनकी धर्मपत्नी सांसद ज्योत्सना महंत पर की गई टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा हैं कि किसी पर टिप्पणी करने से पहले रज्जाक को अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए की उसका अपना क्या व्यक्तित्व है।
जैन ने कहा है की जिस व्यक्ति पर तड़ीपार जैसी कार्रवाई चल रही थी वह व्यक्ति डॉ महंत पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए कुछ भी अनाप शनाप बोल रहा है, उस व्यक्ति की ओझी हरकतों को पुलिस प्रशासन को संज्ञान में लेकर उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
जैन ने कहा है कि जो लोग ऐसा वीडियो वायरल कर रहे हैं उन्हें डॉक्टर महंत जैसे स्पष्टवादी एवं ईमानदार नेता पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है पहले अपना गिरेबान झांक लो। एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुनील जैन ने जिला पंचायत सदस्य रज्जाक अली के बयान का जोरदार खंडन किया है।
