पूर्व मुख्यमंत्री के घर पहुंची नोट गिनने की मशीन.. भूपेश बघेल ने बताए 33 लाख कहां से आए
छत्तीसगढ़: आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके पुत्र चैतन्य बघेल सहित उनके 14 करीबियों के ठिकाने पर दबिश दी है। इसके बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल मच गया। जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर दस्तावेजों की जांच कर रहे अफसरों ने नोट गिनने के लिए मशीन मंगवाई है। बैंक कर्मचारी पुलिस की सुरक्षा में नोट गिनने की मशीन लेकर बघेल के घर पहुंचे हैं।

दूसरी ओर ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के आवास के बाहर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू सहित प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भिलाई पहुंचे हैं।
ED ने घर के किसी सदस्य से पूछताछ नहीं की ,मिला 33 लाख केश
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर से ईडी (ED, प्रवर्तन निदेशालय) को छापेमारी के दौरान 33 लाख रुपये कैश मिला है. पूर्व सीएम ने खुद इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है. उन्होंने कहा कि ईडी ने घर में किसी भी सदस्य से पूछताछ नहीं की है. बस यही जाना कि किसके पास कितना सोना और चांदी है. साथ ही संपत्ति के बारे में जानकारी ली.
ईडी ने संपत्ति को लेकर जांच की है, दस्तावेज भी मिले. एजेंसी कोई भी दस्तावेज लेकर नहीं गई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केवल उन्हें बदनाम करने के लिए छापेमारी की गई है.
बघेल ने बताया कहां से आए 33 लाख रुपये
33 लाख रुपये मिले कैश पर भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे यहां डेढ़ सौ एकड़ से ज्यादा की जमीन है. डेयरी का कारोबार है. उन्होंने कहा कि ये रुपये परिवार के सभी सदस्यों के अलावा कारोबार से जुड़ी है.पूर्व सीएम ने कहा कि विधानसभा में सवाल पूछना पाप हो गया है
सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रही ईडी
बता दे कि ईडी की टीम सुबह पूर्व सीएम के भिलाई स्थित आवास पर पहुंच गई थी. इसके बाद 10 घंटे से ज्यादा तक छापेमारी की और जरूरी दस्तावेज खंगाले. ईडी की टीम शाम छह बजे भूपेश बघेल के घर से निकल गई. इस दौरान ईडी की टीम किसी भी सदस्य को साथ लेकर नहीं गई है.