CG News:मेयर पद पर कांग्रेस की हार पर बागी नेता जमकर थिरके
CG News:मेयर पद पर कांग्रेस की हार पर बागी नेता जमकर थिरके
CG News:एमसीबी जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल की हार के बाद यहां बगावत कर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के ही ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव दास जमकर थिरके।

बलदेव कांग्रेस के ही ब्लॉक अध्यक्ष थे। टिकट नहीं मिला तो बगावत कर मैदान में कूद गए। मकसद शायद जीत नहीं, अपनी ही पूर्व पार्टी की हार था। जब नतीजे आए तो डा. विनय की हार की घोषणा होते ही बलदेव ने जमकर डांस किया। समर्थकों से कहा उसकी हार में मेरी जीत है।
बता दे की बलदेव स्वयं भी निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में जीत दर्ज करने में नाकाम रहे। यहां भाजपा के प्रत्याशी रामनरेश राय ने महापौर पद पर जीत दर्ज की है। चौकाने वाली बात यह रही कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी डॉ. जायसवाल के चुनाव में हारने का जश्न मनाते नजर आए।
जैसे ही भाजपा प्रत्याशी रामनरेश राय की जीत की घोषणा हुई, बलदेव दास ने अपने समर्थकों के साथ जमकर ठुमके लगाए और उत्साह में झूमते दिखे। यह घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।