KORBA : मेयर और पार्षद के चुनाव में केवल 1 तृतीय लिंग के मतदाता ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग.. पूरी खबर पढ़े मतदान को लेकर
कोरबा: 11 फ़रवरी को नगर पालिका निगम कोरबा में शांति पूर्ण ढंग से 67 वार्डो में महापौर और पार्षद चुनने के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 2 लाख 67 हजार 103 मतदाताओं में से 1 लाख 63 हजार 684 मतदाताओं ने अपनी पसंद के प्रत्याशियों के लिए मतदान किया।

कुल मतदान का प्रतिशत 61.26% रहा। 82 हजार 306 पुरूष,81 हजार 377 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। तृतीय लिंग के मतदाता की कुल संख्या 23 है लेकिन 1 ही मतदाता मतदान किया। इस प्रकार पुरुष मतदाता का वोट प्रतिशत 61.57, महिला मतदाता का वोट प्रतिशत 60.95 और तृतीय लिंग के मतदाता का वोट प्रतिशत 4.35 रहा। मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी संजू देवी राजपूत, कांग्रेस प्रत्याशी उषा तिवारी,आप पार्टी प्रत्याशी लखनी साहू, निर्दलीय मालती किन्नर सहित 11 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे थे।
सुबह धीमी गति से मतदान की शुरुआत हुई कई मतदान केंद्रों में मशीन में तकनीकी खराबी की शिकायत भी सामने आई जिसके कारण मतदाताओं में काफी समय मतदान करने में लगा।
बता दे की सुबह 10 बजे तक मतदान 6.36 प्रतिशत, दोपहर 2 बजे तक 34.45 प्रतिशत था कम मतदान के चलते प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस के खेमे में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी और मतदाता अधिकाधिक मतदान करे इस पर अपना पूरा फोकस दोनों दलों ने कर दिया।
मतदान के प्रति मतदाताओं की अरुचि प्रत्याशियों के चयन को लेकर थी या कुछ और बात यह किसी को समझ नहीं आई। दूसरी तरफ यह बात भी सामने आई की कोरबा निवासी मतदाता का केंद्र बालको के आसपास के केंद्र में दिया गया या फिर दूसरे दूर दराज क्षेत्र में दिया गया इस वजह से भी मतदान प्रभावित हुआ।
बता दे की शाम 4 बजे तक मतदान का प्रतिशत 48.54% पहुंचा अब केवल मात्र एक घंटा मतदान के लिए था सभी अनुमान लगा रहे थे कि अंतिम समय तक यह प्रतिशत 55% से ऊपर नहीं जाएगा किन्तु शाम 5 बजे वोटिंग समाप्ति तक कुल 61.26 प्रतिशत रहता।
कोरबा नगर पालिका निगम में अब 61.26 % के आंकड़े को लेकर कांग्रेस और भाजपा मेयर प्रत्याशी के समर्थक अपनी अपनी पार्टी की जीत का दावा करते घूम रहे हैं।
15 फरवरी को परिणाम आयेगा और इस बीच मेयर और वार्ड प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर चर्चा चलती रहेगी।
चाक चौबंद व्यवस्था, शांति पूर्ण हुआ मतदान
कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी गई थी, ताकि मतदान दल के साथ ही मतदाताओं को भी किसी तरह की कोई का सामना न करना पड़े।
वहीं मतदान केंद्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मार्ग निर्देशन में किया गया था। मतदाताओं ने बिना किसी डर भय के अपने मताधिकार का प्रयोग किया।