बाघिन को दुर्गा मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर के आस पास देखा गया.. मंदिर के कैमरे में हुई कैद …
छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा पर जलेश्वर धाम में बाघिन की उपस्थिति के कारण स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त है।
सीसीटीवी फुटेज में बाघिन को दुर्गा मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर के आस पास देखा गया,जो जंगल से सटे इस क्षेत्र में वन्यजीवों की उपस्थिति का संकेत है। बाघिन ने गाय और कुते का शिकार किया। जिससे ग्रामीण सतर्क हो गए और इस बात की जानकारी वन विभाग को दी।
वन विभाग ने शीघ्र कार्यवाही करते हुए निगरानी बढ़ाई और बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
वन अधिकारियों ने बताया की बाघिन जब तक अपने शिकार को खा न ले वह आस पास ही रहती हैं। बताया जा रहा हैं कि वह गर्भवती बाघिन हैं जो बांधवगढ़ से मरवाही वन मंडल में पिछले दिनों देखी गई थी। इसके बाद वह अचानकमार अभयारण्य (एटीआर) के अंतर्गत लमनी के पास नजर आई फिर वह एटीआर से निकल कर भरवांकटक पहुंच गई। नए साल पर उसकी मौजूदगी को लेकर यहां आने वाले मरही माता मंदिर दर्शन के पर्यटकों को सतर्क किया गया था। इसके बाद वह अमरकंट की तराई पर देखी गई। अब यही बाघिन अमरकंटक के आस पास नजर आ रही है। बता दे की इससे पूर्व यही बाघिन अनूपपुर जिले में कटनी मार्ग पर रेल्वे ट्रैक पार करते हुई दिखी जिसका एक मालगाड़ी के पायलट ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया था।