लॉन्च:भारतीय बाजार में लोटस एमिरा स्पोर्ट्स कार का सीधा मुकाबला पोर्श 718 केमैन से है, इसकी शुरुआती कीमत 3.22 करोड़ रुपये
नई दिल्ली: लोटस एमिरा स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च हो गई है, जिसके बेस टर्बो वेरिएंट की शुरुआती कीमत 3.22 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। एमिरा भारत में लोटस का एकमात्र ICE-पावर्ड मॉडल है।
आइए इसके फीचर्स जानते हैं।
आकर्षक डिजाइन और कलर ऑप्शन
लोटस एमिरा का लुक बेबी इविजा जैसा है, जिसमें शार्प हेडलाइट्स, बोनट पर स्कूप और साइड वेंट्स जैसे आकर्षक डिजाइन एलिमेंट्स हैं। इसका खूबसूरत डिजाइन और कलर ऑप्शन लोगों को काफी लुभाते हैं।
पावरफुल इंजन और तेज रफ्तार देखने को मिलेगी
इसमें पावरफुल इंजन और तेज रफ्तार देखने को मिलेगी। इसमें दो इंजन ऑप्शन 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड (AMG यूनिट) और 3.5-लीटर सुपरचार्ज्ड V6 (टोयोटा-सोर्स्ड) इंजन होंगे। इस कार का टर्बो SE वेरिएंट महज 4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
बेहतरीन परफॉर्मेंस
यह कार हल्के वजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आती है। इसके सबसे हल्के वेरिएंट का वजन मात्र 1,405 किलोग्राम है। इसकी अधिकतम गति 290 किमी/घंटा है।
कार में लग्जरी और आधुनिक इंटीरियर मिलेगा
इस कार में लग्जरी और आधुनिक इंटीरियर मिलेगा। इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले होगा। इसमें प्रीमियम 10-चैनल KEF साउंड सिस्टम और एडजस्टेबल स्पोर्ट्स सीटें मिलेंगी।
क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइव मोड के लिए फिजिकल बटन मिलेंगे
लोटस एमिरा में ड्राइवर-फ्रेंडली फीचर्स मिलेंगे। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइव मोड के लिए फिजिकल बटन मिलेंगे। इसमें स्टोरेज के भरपूर विकल्प मिलेंगे। इसमें कपहोल्डर, डोर पॉकेट और सीटों के पीछे स्टोरेज मिलेगा।
कीमत ?
भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹ 3.22 करोड़ (एक्स-शोरूम) है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला पोर्श 718 केमैन से है।