Uncategorized
आर.पी. नगर फेस 1 के प्रतिष्ठित निवासी रामेश्वर रजक का निधन,अंतिम संस्कार 20 दिसम्बर को
कोरबा:SECL बांकीमोगरा से सेवानिवृत एवं आर.पी. नगर फेस 1 कोसाबाड़ी प्लाट नंबर 997 के प्रतिष्ठित निवासी रामेश्वर रजक उम्र 79 का आज संध्या 6.30 बजे निधन हो गया । स्व. रजक विजय और विनय के पिता थे।
अंतिम यात्रा निवास स्थान से पोड़ी बहार मुक्तिधाम के लिए 20 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे निकाली जायेगी।