Uncategorized
KORBA: गोल गप्पे खाते और हंसी ठिठोली करते पति को प्रेमिका संग रंगे हाथों पत्नी ने पकड़ा, हुआ जमकर हंगामा और मारपीट
कोरबा। कानून की लड़ाई लड़ने वाले पति को प्रेमिका के संग गोल गप्पे खाते और हंसी ठिठोली करते पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। देखते ही देखते जमकर हंगामा होने लगा,दोनों महिलाओं के मध्य मारपीट शुरू हो गई ।बीच बचाव के बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया।
बता दें कि प्रेमिका के साथ कोरबा के घंटाघर ओपन थिएटर चौपाटी पहुचे पति को पत्नी ने गुलछर्रे उड़ाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रेमिका के चक्कर मे आपा खोए पति ने पत्नी से मारपीट कर दी। प्रेमिका ने भी उसका साथ दिया। पीड़िता के चिल्लाने पर चौपाटी के लोग हरकत में आए। इस दौरान प्रेमिका ने वीडियो बनाने पर एक अन्य युवती का मोबाइल छीनकर पटक दिया।
इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ द्वारा प्रेमिका को बाहर खींचकर जमकर धुनाई कर दी गई। तमाशा खत्म होने के बाद पुलिस यहां पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइस देकर शांत कराया।