Uncategorized
मुख्यमंत्री साय द्वारा कार्यक्रम में की गई घोषणाएं,सर्वमंगला हसदेव नदी में रपटा सहित, पुरानी बस्ती रानी रोड में एप्रोच रोड निर्माण होगा.. अन्य घोषणा
कोरबा: अपने कोरबा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कोरबा विधायक व प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन की मांग पर कुछ महत्वपूर्ण विकास कार्य की स्वीकृति प्रदान करते हुए इसकी घोषणा मंच से की। जिसमें निम्न घोषणा प्रमुख है।
💥सर्वमंगला हसदेव नदी में रपटा सहित, पुरानी बस्ती रानी रोड में एप्रोच रोड निर्माण की घोषणा
💥कोरबा मुख्यालय में नया सर्किट हाउस निर्माण की घोषणा
💥झगरहा में माध्यमिक शाला का हाई स्कूल में उन्नयन की घोषणा
💥कोरबा नगर निगम के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यो के लिए 23 करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा