Uncategorized
रायपुर पंडरी इलाके में फायरिंग, हड़कंप मचा..
रायपुर। बुधवार सुबह पंडरी के रवि नगर इलाके मेंजमीन विवाद को लेकर गोलियां चल गई। विवादित जमीन को लेकर राजस्व विभाग में केस लंबित है, जिसका सीमांकन होना था। इस बात को लेकर हुए विवाद के दौरान दो हवाई फायरिंग हुई और इलाके में हड़कंप मच गया।
दरअसल, रवि नगर निवासी फजिया मेमन और हरदयाल के बीच रवि नगर रोड स्थित जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार को इस जमीन का सीमांकन होना था और ठीक इसके पहले फजिया ने मकान में ताला लगा दिया। उसके बाद मौके पर पहुंचे हरदयाल ने उसे तोड़कर नया ताला लगा दिया। जब फजिया ने इसका विरोध किया तो हरदयाल ने अपने लाइसेंसी बंदूक निकालकर दो हवाई फायरिंग कर दी। मामले की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है