कोरबा जिला : भाजपा संगठन चुनाव की हलचल तेज,गुटबाजी हावी,रखी जा रही नजर
कोरबा जिला में भी भाजपा के संगठन चुनाव की हलचल तेज हो गई है। मंडल अध्यक्षों से लेकर जिला अध्यक्ष तक के चुनाव की पूरी प्रक्रिया और घोषणा 30 दिसंबर तक पूरी कर लेने का लक्ष्य दिया गया है। निश्चित ही नए मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्ष के सिर पर आगामी नगरीय निकायों से लेकर पंचायतो के चुनाव का दारोमदार होगा। ऐसे में संगठन के जिन पदाधिकारियों को मंडलों और जिला अध्यक्ष निर्वाचन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हें भी काफी सोच- विचार कर पैनल के नाम पर विचार करना होगा और मोहर लगानी होगी। वैसे कई मंडलों में वर्तमान अध्यक्षों का कार्यकाल काफी बेहतर रहा है औऱ कोई बड़ी बात नहीं होगी कि इन मंडल अध्यक्षों को रिपीट कर दिया जाए। वैसे भाजपा संगठन की अपनी एक अलग परंपरा रही है और उन परंपराओं का निर्वहन करते हुए आपस में तालमेल बैठाते हुए अध्यक्षों का चुनाव संपन्न कराया जाएगा। राजा पांडेय की देखरेख में यह सारे चुनाव संपन्न होंगे जिनकी तैयारी में संगठन जुड़ा हुआ है।
अपने-पक्ष में माहौल बनाने के लिए संभावित दावेदारों ने भी पूरी तैयारी कर रखी है और वह जिला से लेकर संभाग और राज्य स्तर तक कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि जैसा हाई कमान का निर्देश और निर्णय है, उसके अनुसार ही चुनाव के सारे काम तय होने हैं। दावेदारों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं।
0 गुटबाजी भी हावी
वैसे अलग-अलग गुटों में बंटे दावेदार अपने आकाओं के बलबूते संगठन में माहौल बनाने में कोई कसर शेष नहीं रखे हैं। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि मंडल अध्यक्षों के चुनाव में गुटबाजी हावी रहेगी और इसे मैनेज करने में पदाधिकारी के पसीने भी छूट सकते हैं। हालांकि यह चुनाव बिना किसी विवाद के आपसी सामंजस्य पूर्ण वातावरण में कराने की तैयारी संगठन ने कर रखी है।
0 इन पर जिम्मेदारी
मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन हेतु रायशुमारी के लिए आमंत्रित किये जाने वाले मण्डल में निवासरत वरिष्ठजनों में प्रदेश भाजपा पदाधिकारी/ कार्यसमिति सदस्य, सांसद / विधायक, पूर्व सांसद / पूर्व विधायक, मण्डल में निवासरत मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, मंडल मे निवासरत जिला भाजपा मोर्चा, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक / सहसंयोजक, मण्डल मे निवासरत मोर्चा के जिला अध्यक्ष / महामंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष / उपाध्यक्ष / सदस्य , वर्तमान मण्डल अध्यक्ष, निवृत्तमान-2019 मंडल अध्यक्ष, नगर निगम के महापौर / नेताप्रतिपक्ष, नगर पालिका / नगर पंचायत के अध्यक्ष/नेताप्रतिपक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष / उपाध्यक्ष, मण्डल चुनाव अधिकारी शामिल हैं।