संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर से RBI गवर्नर का पदभार संभालेंगे, उनके सामने महंगाई और GDP जैसी चुनौतियां होंगी
भारतीय रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा बने हैं। राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी मल्होत्रा शक्तिकांत दास की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 10 दिसंबर को खत्म हो गया। नए RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने विदेश से डिग्री हासिल की है और 2024 के बजट निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे नई आयकर व्यवस्था को लागू करने में भी प्रमुख रहे हैं।
मल्होत्रा किन मामलों के हैं एक्सपर्ट
संजय मल्होत्रा वर्तमान में वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले वे इसी मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में सचिव थे. उनको राज्य केंद्र सरकारों में वित्त कराधान का अनुभव है. संजय मल्होत्रा को पब्लिक फाइनेंस, एनर्जी रिफॉर्म्स, इकोनॉमिक एडमिनिस्ट्रेशन, बिजली, वित्त, कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी खनन समेत कई मामलों का जानकार बताया जाता है. साथ ही उनको बैंकिंग फाइनेंशियल सेक्टर को भी अच्छा जानकार बताया जाता है.
संजय मल्होत्रा RBI प्रमुख का कार्यभार 11 दिसम्बर से संभालेंगे
संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर से RBI गवर्नर का पदभार संभालेंगे, उनके सामने महंगाई और GDP जैसी चुनौतियां होंगी।