KORBA: सिरफिरे ने चाकू से नाबालिग लड़की के गले, पीठ, पेट और छाती पर 8 से 10 बार ताबड़तोड़ वार किया, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा: कोरबा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामणी में नाबालिग लड़की पर एक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीतामणी में एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की(16 वर्ष) पर चाकू से हमला कर दिया. शाम लगभग 7:30 बजे युवक ने चाकू से लड़की के गले, पीठ, पेट और छाती पर 8 से 10 बार ताबड़तोड़ वार किया. जिससे लड़की अधमरी हालात में पहुंच गई. इस घटना के बाद नाबालिग को तुरंत इलाज के लिए पुराना बस स्टैंड के पास स्थित रानी धनराज कुंवर प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
पीड़ित नाबालिग लड़की के पिता सिटी कोतवाली पहुंचे और इस हैवानियत की शिकायत की. पीड़ित पिता ने कहा कि युवक ने उसकी बेटी को चाकू से गंभीर चोट पहुंचाई है. मारने के बाद बेटी को घर के सामने फेंक दिया, और कहा कि लड़की को मार दिया है. इसके बाद हमने पुलिस में इसकी शिकायत की है.
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि एक व्यक्ति ने पड़ोस के एक युवक पर उसकी नाबालिग बेटी पर चाकू से वार करने की शिकायत की है. रिपोर्ट पर शिकायत दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. प्रथम दृष्टिया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है. लड़की नाबालिग है और आरोपी बालिग है.