KORBA: रिंग रोड पर सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, दो युवक घायल, ट्रेलर चालक फरार
कोरबा, 07 नवंबर । कोरबा-चांपा रिंग रोड पर नकटीखार बाजार के पास पिछली रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दो लोग बाल बाल बच गए जिन्हें मामूली चोंटे आई है। इस घटना के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई .इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
घटना देर रात की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह घटना हुई। खबर के मुताबिक नकटीखार निवासी 28 वर्षीय विकेश कुमार,लक्षमी उरांव, छोटू तीनों बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान नकटीखार बाजार चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। इस हादसे में बाइक चला रहे विकेश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही दो युवकों को मामूली चोटे आई हैं।
