महिंद्रा अपने दो नई इलेक्ट्रिक SUVs के साथ बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है… किन कारों से होगा मुकाबला?
Mahindra Car: कार निर्माता कंपनी महिंद्रा बहुत ही जल्द अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ एंट्री लेने को तैयार हैं। दोनों को अलग अलग सेगमेंट में पेश किया जाएगा। कंपनी की ओर से इसका टीजर भी जारी किया गया है।
महिंद्रा जिन दो SUV को पेश करेगी उसके नाम BE 6e और XEV 9e हैं। यदि इन गाड़ियों की खासियत की अगर बात करें तो इसमें LED लाइट्स, पैरामिंक सनरूफ , एयरो स्टाइल अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलेंगे.BE 6e और XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी को INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें बैटरी की पोजिशन का खास ख्याल रखा गया है और दोनों ही एसयूवी में बड़ा बूट स्पेस दिया जा सकता है. इसके साथ ही दोनों में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर देने की बात कही गयी है. दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी को 26 नवंबर 2024 को चेन्नई में होने वाले ‘अनलिमिट इंडिया’ इवेंट में वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान पेश किया जाएगा.
किन कारों से होगा मुकाबला?
महिंद्रा की ओर से BE 6e को लाया जाएगा. इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व, विंडसर, ZS EV के साथ होगा. फिलहाल की बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी एक ही इलेक्ट्रिक एसयूवी है. Mahindra XUV 400 के अलावा इन दोनों एसयूवी को जल्द ही ऑफर किया जाएगा. दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इनमें फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील, एंबिएंट लाइट्स, ट्रिपल स्क्रीन जैसे फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है. महिंद्रा की ओर से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e लग्जरी और प्रीमियम लुक देने वाली एक शानदार SUV होगी, जबकि BE 6e अपनी बोल्ड और एथलेटिक परफॉर्मेंस के लिए जानी जाएगी. कंपनी का कहना है कि इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की इंडियन मार्केट में एक अलग पहचान होने वाली है.
महिंद्रा का नया दृष्टिकोण
महिंद्रा का कहना है कि XEV 9e एक लग्जरी और प्रीमियम लुक वाली SUV होगी, जबकि BE 6e अपनी बोल्ड और एथलेटिक परफॉर्मेंस के लिए जानी जाएगी। कंपनी का उद्देश्य है कि इन दोनों इलेक्ट्रिक SUVs की इंडियन मार्केट में एक अलग पहचान बने। इन नई इलेक्ट्रिक SUVs के आने से महिंद्रा भारतीय बाजार में एक नई दिशा देने की योजना बना रही है। यह देखने में दिलचस्प होगा कि ये SUVs बाजार में किस प्रकार की प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करती हैं और उपभोक्ताओं को कैसे आकर्षित करती हैं।
