Korba: नशेड़ी बेटे के हमले से पिता ने आपा खोया, हो गया बड़ा हादसा,आरोपित गिरफ्तार
KORBA:कोरबा के सिलयारी भांठा में एक पिता ने अपने बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिता अपने बेटे की शराब पीने की आदत से परेशान था। पुलिस ने बताया मृतक जीवराखन सिंह (31 साल) अक्सर मां-बाप से पैसों की डिमांड करता था।
मंगलवार को वो शराब के नशे में घर पहुंचा था। जिसके चलते उसका अपने पिता मानसिंह के साथ विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो मामला गाली-गालौज से हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान जीवनराखन ने अपने पिता पर पत्थर और पास ही पड़े रॉड से हमला कर दिया। पिता मानसिंह को अपने बेटे की इस हरकत से काफी गुस्सा आया और गुस्से में बेटे को रॉड से पीटना शुरू कर दिया।
आपा खो चुके पिता ने तब तक पीटना जारी रखा जब तक बेटे की मौत नहीं हो गई। इसके बाद गांव के कोटवार ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी पिता मानसिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।
जीवनराखन के मां-बाप भी उसकी हरकतों से परेशान होकर जम्मू-कश्मीर में शिफ्ट हो गए थे। नवरात्रि पर दोनों गांव वापस आए थे। इसके बाद से ही जीवनराखन उनके साथ रोज नशे में विवाद करता था।
जीवनराखन का कहना था कि जम्मू कश्मीर जाकर उसके मां-बाप ने खूब पैसा कमाया। उन पैसों से घर में टीवी और गाड़ी भी खरीद ली लेकिन कमाई के पैसों से एक रूपया भी उसे नहीं दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।