Uncategorized
प्रदेश की अलग अलग जेलों में शिफ्ट किए गए आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी..सामने आया बड़ा कारण
रायपुर:छत्तीसगढ़ में जेल प्रशासन के द्वारा सुरक्षागत कारणों से सतर्कता बरतते हुए, आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग घोटाले के जेल में बंद आरोपियों को प्रदेश की अलग अलग जेलों में शिफ्ट करने काफिला रवाना हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे सभी आरोपियों को रवाना किया गया है. जेल प्रशासन के आवेदन पर कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है.
आबकारी घोटाले के आरोपी:
जानकारी के मुताबिक आबकारी घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को अंबिकापुर जेल,अनिल टुटेजा को कांकेर जेल वहीं एपी त्रिपाठी को जगदलपुर जेल में रखने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी मार्कफेड के पूर्व MD मनोज सोनी को दंतेवाड़ा जेल और कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर भेजा गया है. बतादें कि यह फैसला जेल प्रशासन के द्वारा सुरक्षागत कारणों से ली गई है.