कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा गिफ्ट, मंहगाई भत्ते की गई वृद्धि, CM साय ने की घोषणा
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ,मंहगाई भत्ता को 46% से बढ़ाकर 50% किया गया..
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने दिवाली के मौके पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने कर्मचारियों के डीए (DA) में 4% बढ़ोतरी कर दी है.उनका डीए अब 46% से 50% हो गया है
गौरतलब है कि सरकार का यह आदेश 1 अक्टूबर से लागू होगा. उसके इस फैसले से लाखों कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. ये कर्मचारी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. कर्मचारी फेडरेशन का कहना है कि सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों की दिवाली की खुशी दोगुनी हो गई है. वे अब और बेहतर तरीके से त्योहार मना सकेंगे. कर्मचारियों का कहना है कि इस मामले में सरकार से जो उम्मीद थी, वो पूरी हो गई. इससे हमें आर्थिक तौर पर काफी फायदा होगा.
मुख्यमंत्री साय ने कहा
इस आदेश के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, ‘प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के हित में दीपावली के पूर्व बड़ा निर्णय लेते हुए हमने उनके मंहगाई भत्ता को 46% से बढ़ाकर 50% किए जाने का निर्णय लिया है. हम सबको साथ लेकर सबका विकास करने की अपनी नीति पर अटल हैं. हमारे कर्मचारी परिवार को हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं.’ दूसरी ओर, कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष कमल वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के समान डीए देने का फैसले का संगठन स्वागत करता है।