सूरजपुर डबल मर्डर के आरोपी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी गन के साथ तस्वीर.. पुलिस को आशंका है इसलिए आरक्षक परिवार पर हमला किया गया
रायपुर:सूरजपुर हत्याकांड का आरोपी कुलदीप साहू, गन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी अब यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में सोमवार को बड़ी घटना सामने आई है। डबल मर्डर की इस घटना ने सियासी गलियारे को हिलाकर रख दिया है। दरअसल आज सुबह प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की लाश घर से पांच किलोमीटर दूर मिली, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। जो खबर सामने आई उसके मुताबिक आरोपी कुलदीप साहू ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया।आरोपी के NSUI का जिला महासचिव होने की खबरे भी चल रही है। बता दे की आरोपी ने एक दिन पहले दूसरे आरक्षक पर फेका था खोलता हुआ तेल।
आरक्षक परिवार पर हमले का कारण
पुलिस के मुताबिक, कुलदीप पुलिस की लगातार कार्यवाही से नाराज था। उसका भाई संदीप एक व्यक्ति को छत से धक्का देने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था, जिससे कुलदीप पुलिस के खिलाफ आक्रोशित था। इसके अलावा, कुलदीप के चाचा पर भी जिला बदर की अवहेलना का मामला दर्ज हुआ था। इन सभी घटनाओं से वह गुस्से में था और पुलिस के परिवार पर हमला करने का कारण बना।
कुलदीप की तलाश जारी
इस खौफनाक घटना के बाद से पुलिस कुलदीप की तलाश में जुटी है। उसका वाहन लटोरी के पास बरामद हुआ है और कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या की स्थिति और स्पष्ट होगी