अज्ञात युवती का शव नहर में मिला..
अज्ञात युवती का शव रायगढ़ नहर में मिला..
रायगढ़:रायगढ़ जिले में गुरुवार की सुबह नहर में एक अज्ञात युवती का शव तैरता हुआ मिला, इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरगढ़ में गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवती का शव गांव की नहर में तैरता हुआ मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जिस नहर में युवती का शव मिला है वह कोरबा जिले से निकलती है और मृतका का शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने आज सुबह गांव की नहर में शव मिलने की सूचना खरसिया थाने को दी।
वहीं इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान होने और फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इस संबंध में रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि नहर में तैरता मिला शव दो दिन पुराना है। मृतक की पहचान के लिए सभी थानों से गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दे की कोरबा में सुनालिया चौक में एक युवती ने नहर में छलांग बीते दिनों लगाई थी और वह पानी के तेज बहाव में बह गई थी और अब तक उसका पता नहीं चला है.