तुलसी TVS का आकर्षक फेस्टिवल धमाका सेल.. 3130/- का आकर्षक गिफ्ट.. सबसे कम डाउन पेमेंट में ले जाए घर टू व्हीलर
कोरबा: जिले में 37 वर्षो से टीवीएस टू व्हीलर वाहनों के अधिकृत शोरूम तुलसी टीवीएस , टीपी नगर कोरबा ने अपने ग्राहकों के मध्य न केवल विश्वास अर्जित किया है बल्कि टीवीएस वाहनों की सर्वाधिक बिक्री का रिकार्ड भी तुलसी टीवीएस के नाम से दर्ज है।
तुलसी टीवीएस कोरबा ने फेस्टिवल घमाका सेल की शुरुआत की है जो दशहरा से धनतेरस तक चलेगी। इससे टीवीएस टू व्हीलर के खरीददारो को फेस्टिवल घमाका सेल का भरपूर लाभ मिलेगा।
टीवीएस का आफर भी लोगो को काफी आकर्षक लग रहा है। यहां मात्र 1100 रुपए के डाउन पेमेंट पर अपनी पसंद की बाइक या स्कूटर ले जा सकते है। सबसे बड़ी बात यह है की आरओआई 0% (शून्य प्रतिशत) है।
तुलसी टीवीएस में टू व्हीलर के प्रत्येक खरीददार को 3130 रुपए का शानदार गिफ्ट मिलना तय है।
ग्राहकों को अच्छी सर्विस देना तुलसी टीवीएस का मूलमंत्र है वजह यही है की 35 साल से टीवीएस का यह शोरूम ग्राहकों के दिलो में राज कर रहा है। ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए शोरूम में एक टीम कार्यरत है। सर्विस सेंटर में कंपनी से प्रशिक्षित मैकेनिक यहां अपनी सेवाएं दे रहे है।