यूट्यूबर का जानलेवा हुनर: जिससे थी पहचान,उसी ने ले ली जान
0 इतनी तेज बाइक की रफ्तार कि पेड़ का हिस्सा उखड़ गया
0 मोटोब्लॉगर के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल
कोरबा। जिले में एक मोटर बाइकर्स यूट्यूबर (मोटोब्लॉगर) की मौत हो गई। उसके जिस हुनर ने उसे अच्छी खासी पहचान दी थी, उसी हुनर के कारण मौत भी हुई। तेज रफ्तार से बाइक चलाने का शौक उसकी जिंदगी के लिए महंगा पड़ गया। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि अनियंत्रित होकर जिस पेड़ से बाइक टकराई, उस पेड़ का आधा हिस्सा उखड़ गया। यह घटना काफी दुखद तो है लेकिन आधुनिकता की दौड़ में तेज रफ्तार से दौड़ने वाली महंगी स्पीडर स्पोर्ट्स बाइकों का शौक पालने वाले युवाओं के लिए बड़ा सबक भी है। जिंदगी की रफ्तार से आगे बढ़कर निकल जाने की ख्वाहिश मौत के दरवाजे पर ले जाकर छोड़ती है, यह नहीं भूलना चाहिए। यह भी नहीं भूलना चाहिए कि कोरबा जिले की सड़कें स्पोर्ट्स बाइकों के लिए नहीं है।
मोटोव्लॉगिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका मोहनीश कर्ष एनटीपीसी कॉलोनी का निवासी था। वह अपने मोटिव्लॉगिंग चैनल के लिए जाना जाता था। स्पोर्ट्स बाइक पर अलग-अलग सड़कों पर फर्राटा मारते हुए वीडियो बनाता था और उसे यूट्यूब पर शेयर करता था।
1 सितंबर की शाम 4-5 बजे के मध्य मोहनीश अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर एक अन्य साथी के साथ गेरवाघाट बायपास से गुजर रहा था कि एक मोड़ पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के पर खर्च उड़ गए और जिस पेड़ से टकराया उसका हिस्सा भी उखड़ गया। मोहनीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस तरह की घटना से संबंधित एक और बात बताते चलें कि स्पीड से चलने वाली बाइकों के कारण इससे पहले भी हादसे हो चुके हैं। केटीएम बाइक को सिर्फ ट्रायल के लिए चलाते वक्त पावर हाउस रोड चौक से राताखार जाने वाले मार्ग पर डिवाइडर से टकराकर युवा व्यवसायी मेहर वाटिका के संचालक की मौत हो गई थी। कोरबा-चाम्पा मार्ग पर ग्राम पताढ़ी के ओवरब्रिज से गुजरते वक्त ऐसी ही स्पीड बाइक को चलाने के दौरान रेलिंग से टकराकर नीचे गिरकर दो युवकों की जान चली गई। हाल ही में पाली में ओव्हरब्रिज पर हुए हादसे में दो मृतकों की बाइक भी स्पोर्ट्स बाइक थी।