CHHATTISGARHKORBA
शोक:निरंजन सिंह ठाकुर नहीं रहे,कल अंतिम संस्कार
कोरबा। पुरानी बस्ती,कोरबा के प्रतिष्ठित नागरिक एवं शिक्षा विभाग तमनार में बाबू से सेवानिवृत्त निरंजन सिंह ठाकुर का 65 वर्ष की आयु में आज दिनांक 21/08/2024 को दोपहर 1 बजे हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। वे अपने पीछे धर्मपत्नी श्रीमती नीरजा सिंह, भाई शेखर सिंह सहित परिजनों को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। वे गांधी चौक निवासी केशर सिंह राजपूत के बड़े पिता के पुत्र थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही परिजनों व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका अंतिम संस्कार 22 अगस्त, गुरुवार को सुबह 11 बजे स्थानीय मुक्ति धाम मोती सागर पारा में किया जाएगा।