कोरबा बन्द कराने निकला रेला,घूम-घूम कर दुकान बंद करा रहे
0 कानून व्यवस्था बनाये रखने एसपी की अगुवाई में बल तैनात
कोरबा। एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज पूरे देश में बंद का आव्हान किया गया है। कोरबा जिला में आज बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। जिला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बंद को समर्थन नहीं दिया है। चेम्बर अध्यक्ष योगेश जैन ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लागू नहीं करने की बात कह दी है तो फिर बन्द करने-कराने का सवाल ही नहीं उठना चाहिए। हालांकि भारत व कोरबा बन्द का आव्हान के मद्देनजर अनेक व्यवसाईयों ने स्वयं ही अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर रखे हैं तो कईयों ने दुकान खोले हैं।
बंद को सफल बनाने के लिए कई संगठन सड़कों पर उतरकर व्यवसायियों से दुकान बंद करने की अपील करते दिखे। एसटी-एससी संयुक्त मोर्चा के लोग बंद कराने के लिए सुबह से ही सड़कों पर दिखाई दिये।
दुकानदारों और व्यापारियों से बंद को समर्थन देने की अपील करते हुए खुली दुकानों को बंद कराने कह रहे हैं। इस दौरान थोड़ा-बहुत कहा-सुनी भी हो रही है। जिले के उपनगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंद का मिला-जुला असर है।
इधर बंद के दौरान किसी तरह की अनहोनी ना हो,कोई अप्रिय घटना कानून-व्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में थाना-चौकी प्रभारी, पुलिस के जवान बड़ी संख्या में सड़कों पर तैनात हैं। बन्द समर्थकों के साथ लगातार बने हुए हैं। राजपत्रित पुलिस अधिकारी भी हालातों पर नजर रख रहे हैं।