CHHATTISGARHKORBA
अंतिम सोमवार भोलेनाथ ने दिए दर्शन….आप भी देखें
कोरबा। सावन माह का अंतिम सोमवार और रक्षाबंधन का त्यौहार के दिन भगवान भोलेनाथ ने शिवलिंग रूप में अपने दर्शन दिए। उनकी यह अद्भुत छटा उन लोगों के लिए श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र बन गई जिन्होंने इस नजारे को अपनी नजरों में कैद किया।
दरअसल सोमवार की शाम लगभग 5 बजे साफ आसमान पर एकाएक शिवलिंग की प्रतिकृति उभर कर आ गई और लगभग आधे घंटे तक इसी स्वरूप में बनी रही। अनायास लोगों की नजरें जब इस तरफ गई तो उस अनमोल क्षण को कैमरे में कैद भी कर लिया। धीरे-धीरे जब यह आकृति छंटने लगी तो उसने भगवान शिव के मुख स्वरूप के दर्शन भी कराए जिनमें उनकी जटा का रूप भी नजर आया। मोबाइल में इस अद्भुत नजारे को कोरबा से लाजवंती दीवान ने कैद किया।