CHHATTISGARHKORBA
20 अगस्त को निकलेगी भोजली रैली,तैयारी शुरू
कोरबा। कोरबा शहर में धूमधाम से परम्परागत भोजली रैली का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की बैठक सियान सदन में रखी गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी एवं जिला अध्यक्ष अतुलदास महंत ने अगुवाई की।
बैठक के दौरान जिला में भोजली रैली 20 अगस्त को निकालने का प्रस्ताव रखा गया जिसमें घंटाघर चौक के बीच आयोजन होगा। हर वर्ष की भांति भोजली रैली में छत्तीसगढ़ के अनेकों नाच परंपराओं का भव्य रूप कोरबावासियों को दिखाने का प्रस्ताव रखा गया। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के द्वारा किया जायेगा। भोजली कार्यक्रम में जिले के सभी खड़ के सभी महिलाओं की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। भोजली कार्यक्रम का प्रारंभ दोपहर 12 बजे से होगा।