CHHATTISGARHCRIMEKORBA
KORBA:सार्वजनिक शौचालय में MURDER..!, चोटिल लाश मिली
0 पुलिस मौके पर, डॉग स्क्वाड तलब
कोरबा। सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत टी.पी. नगर में आंतरिक क्षेत्र में स्थित सुलभ शौचालय में एक अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी हैं। घटना शुक्रवार की रात 9 बजे की बताई जा रही है। मृतक प्रमोद 49 वर्ष, निवासी बिहार के सिर पर चोट के निशान बताये जा रहे हैं। वह 15 दिन पहले ही काम करने कोरबा आया था। सिविल लाइन और सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर पड़ताल कर रही है। मौके पर डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है,फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। उसके परिजन को सूचना देने के साथ प्रारम्भिक पड़ताल उपरांत शव को अस्पताल भिजवाया गया। सुलभ शौचालय को सील कर दिया गया है।