CHHATTISGARHKORBA
SECL के सेंट्रल वर्कशॉप में हादसा,गिरकर मजदूर की मौत
कोरबा। एसईसीएल के कोरबा स्थित सेंट्रल वर्कशॉप में सोमवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सैंकड़ो फ़ीट की ऊंचाई से गिरने के कारण एक युवा ठेका कर्मी की मौत हो गई। मृतक अजय केंवट पिता स्व. बहरता राम उम्र लगभग 18 वर्ष अमरैयापारा मुड़ापार का निवासी था। बताया जा रहा है कि ठेकाकर्मी को सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया था,जिससे यह हादसा हो गया और उसकी सांसें थम गई।
इस मामले में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हादसे के बाद अजय को लेकर ठेकेदार निजी अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मानिकपुर पुलिस को दे दी गई है,जिसके द्वारा मामले की जांच की जा रही है।