मोदी दयालु नहीं,राहुल का चरित्र है ताकत : प्रशांत किशोर
कोरबा।चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर का वह बयान काफी चर्चा में है जिसमें उन्होंने बीबीसी से बातचीत में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की कमजोरी और ताकत पर अपने विचार साझा किए है।
उनका कहना है कि एक बड़ी बात ये भी है कि हमारा समाज अपने शासक को दयालु, उदार और सहिष्णु देखना चाहते हैं. और मुझे मोदी की ये कमज़ोरी दिखती है क्योंकि वो काफ़ी ताक़त के साथ सत्ता में बैठे हैं।
ये बात कहीं न कहीं इन चुनाव के नतीजों में दिख रही है। वहीं राहुल गांधी की बात करें तो बीते 10 सालों में उन्होंने लगभग हर चुनाव हारा है और उन्हें लगता है कि सही रास्ते पर हैं। वो लगातार इस रास्ते पर बढ़ते जा रहे हैं और ये करने के लिए बड़ा जज़्बा और अपनी सोच पर पूरा भरोसा चाहिए, ये उनकी चरित्र है। मैं कहता हूं कि अगर मोदी जी 90 फ़ीसदी चुनाव हार जाएं तो वो इतने बड़े लीडर नहीं रह पाएंगे. लेकिन राहुल गांधी बड़े नेता बने हुए हैं ये उनके चरित्र की ताक़त है।