KORBA:रूंगटा कम्पनी कर रही शोषण,वेतन में कटौती,PF डबल काट रहे
0 शोषण के खिलाफ जीएम कार्यालय के सामने घेराव व प्रदर्शन किया
कोरबा। शुक्रवार को एसईसीएल के गेवरा परियोजना क्षेत्र में कार्यरत आऊटसोर्सिंग ठेका कंपनी रुंगटा की मनमानी को लेकर प्रदर्शन हुआ।
एसईसीएल की गेवरा परियोजना में कार्यरत आऊटसोर्सिंग ठेका कंपनी रुंगटा के अधीन काम करने वाले कर्मचारी वाहन चालकों ने प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित दर पर मजदूरी देने की मांग की। महाप्रबधक कार्यालय का घेराव इनके द्वारा किया गया। इन कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें निर्धारित दर पर मजदूरी पूरा का पूरा खाता में नहीं दिया जाता बल्कि आधी रकम खाता में देने के बाद बाकी रकम में कटौती कर हाथो-हाथ भुगतान दिया जाता है जो कि गलत है। 1305 शासकीय दर होने के बावजूद 806 रुपए मजदूरी दी जा रही है। इसी तरह बताया कि पीएफ के नाम पर ज्यादा रुपए कटौती हो रही है। 1800 रुपए की जगह 3600 रुपए पीएफ में काटा जा रहा है जो मनमानी है। ईएसआईसी कार्ड भी अब तक बनाकर नहीं दिया गया है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि महीने के 30 दिन काम करने के बाद भी पूरा मेहनताना नहीं दिया जाता और कटौती हो रही है। इस मामले में प्रबंधन की ओर से कोई भी तथ्य सामने नहीं रखे गए।