BilaspurCHHATTISGARHGaurella-Pendra-MarwahiKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurRaipurSurajpurSurguja

60 वर्षों के विकास का 10 वर्षों में किया विनाश

कोरबा। गैर भाजपा सरकार के साठ वर्षों के सभी विकास कार्यों को मोदी ने अपने दस वर्षों के कार्यकाल में विनाश किया है।
चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न बैठकों को संबोधित करते हुए राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष सुखरंजन नंदी ने उक्त बातें कही।
उन्होंने बताया कि मोदी के दस वर्षों के कार्यकाल में नए एक भी सार्वजनिक उद्योग का निर्माण नही हुआ है बल्कि कांग्रेस के शासनकाल में निर्मित सार्वजनिक उद्योगों का निजीकरण किया है।जिन निजी कोयला खदानों को कांग्रेस की सरकार ने राष्ट्रीयकरण किया था मोदी ने उन खदानों का निजीकरण ही करने के साथ साथ कोयला उत्खनन में निजी कंपनी को भी अनुमति दे दी गई है। अदानी को हसदेव का कोयला उत्खनन करने का अनुमति भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही दिया गया है।


नंदी ने बताया कि वनभूमि संरक्षण कानून जो 1980 में बनाया गया था मोदी ने उसको शिथिल कर पूजीपतियों को जंगल के भूमि को व्यावसा हेतु उपयोग करने के लिए सौप रही है।एकतरफ मोदी ने वनाधिकार कानून के तहत आदिवासियों को वनभूमि का पट्टा नही दे रही है, अब उपर से वनभूमी पर काबिजों को जंगल की भूमि से बेदखल कर रहे है जिसका बुरा प्रभाव सबसे अधिक आदिवासियों के जीवन में हो रहा है।

मजदूर नेता ने कहा की भाजपा एक भ्रष्ट पार्टी है।भ्रष्टाचार खत्म करने का नारा देकर सत्ता पर काबिज हुए मोदी सरकार ने चुनावी बांड के माध्यम से भ्रष्टाचार और काला धन को सफेद करने का कानूनी मार्ग प्रशस्त किया।चुनावी बांड ने भाजपा की असली चेहरा को उजागर किया है।
उन्होंने मजदूरों से कोरबा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत को मतदान करने की अपील किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker