Baloda BazarBalrampurBastarBilaspurCHHATTISGARHCRIMEDantewadaGariabandJanjgir-ChampaKabirdhamKondagaonKORBAManendragarh-Chirmiri-BharatpurMungeliRaigarhRaipurSaktiSukmaSurajpur

देहव्यापार में कोरबा के 3 युवकों सहित 16 गिरफ्तार, किराए के मकान में गोरखधंधा का भंडाफोड़

दीगर राज्य से महिलाओं को लाकर किराये के मकान में कराए जा रहे देह व्यापार का बिलासपुर पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। 5 महिलाओं सहित कुल 16 आरोपियों गिरफ्तार किया गया है।

बिलासपुर। मामले का विवरण इस प्रकार है कि 30 अप्रैल को थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक अभय सिंह बैस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि श्री साई विहार अपार्टमेंट अमेरी में रूखसार अहमद उर्फ जावेद, नाजिर अंसारी एवं मधुमाला सिंह बर्मन नामक व्यक्तियों के द्वारा श्री साई विहार अपार्टमेंट अमेरी स्थितं फ्लैट के रूम नंबर 11 एवं 13 को किराये में लेकर दीगर राज्य निवासी महिलाओ को लाकर अनैतिक देह व्यापार का व्यवसाय किया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सीएसपी सिविल लाईन आईपीएस उमेश गुप्ता को सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया। पर्याप्त पुलिस बल पुरुष एवं महिला के साथ कार्यवाही के लिये रवाना हुए और एक प्वाइंटर नियुक्त कर उसे भेज कर मुखबिर से प्राप्त सूचना की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने की जिम्मेदारी दी गई।प्वाइंटर के द्वारा जब सूचना की पुष्टि हो गई तब पुलिस टीम ने वहाँ पहुंचकर रेड किया गया तो मकान के अंदर कुछ लोग बैठे हुए मिले। पूछताछ करने पर वो खुद को इस देह व्यापार का संचालक बताए जिनमें जावेद उर्फ सवसार अहमद, नाजी अंसारी और महिलाएँ मधुबाला बरमन, रेखा कुरें होना बताए। अंदर के कमरे खुलवाने पर पता चला कि वहां एक लड़का और लड़की संदिग्ध अवस्था में बिस्तर में पड़े हुए हैं।

मौके पर तलाशी की कार्यवाही करने के पश्चात आरोपी रुखसार अहमद से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दो अन्य ठिकानों पर देहव्यापार चलाया जाना बताया। तदोपरांत उन दोनों जगहों पर जिनमें से एक गोकुल धाम पार्क में रुखसार अहमद का घर है तथा दूसरा आसमा सिटी फेस 2 में रहने वाली शांता गंधर्व का मकान को देहव्यापार के लिए उपयोग किया जाना बताया गया। उक्त दोनों जगहों पर पहुँच कर पुलिस टीम के द्वारा रेड की कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ा गया, इनके पास से पृथक पृथक नगदी रकम कुल 65830 रूपये, मोबाईल फोन 26 नग, आपत्तिजनक वस्तु उपयोग किये हुये कंडोम व साबूत कंडोम, शराब की बोतले, एक सीटी 100 पुरानी मोटर सायकल, जमीन तथा बैंक के कागजात, 2 नग कोरा चेक बुक, बलेनो कार एवं स्वीफ्ट डीजायर कार को जप्त किया गया। इस प्रकार आरोपियों के द्वारा किराये के मकान में अवैध रूप से देह व्यापार करना पाये जाने से मौके पर धारा 04, 05, 07 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत देहाती नालसी पर अपराध पंजीबध्द कर थाना वापस आये देहाती नालसी पर से नंबरी अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। इस कृत्य में संलिप्त दलालों, संचालको एवं ग्राहकों में कुल 05 महिलाओं एवं 11 पुरुषों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। साथ ही 07 लड़कियों को दैहिक शोषण के व्यापार से मुक्त कराया गया है, इनमें से 04 लड़किया कलकत्ता की रहने वाली है, उनको रेस्क्यू करके पुनर्वास हेतु कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में विवेचना जारी है।
0 नाम आरोपीगणः-
रुखसार अहमद उर्फ जावेद पिता सलीम अहमद निवासी गोकुल पार्क कालोनी घुरू थाना सकरी, बिलासपुर
नाजिर अंसारी पिता जानीवाकर पता सेकेंड फ्लोर सांई विहार अपार्टमेंट अमेरी थाना सकरी, जिला बिलासपुर,
चंदन कुमार सोनी पिता सीता राम सोनी पता सरजू बगीचा मसानगंज थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर,
अजय कुमार चेलक पिता चंद्रमोहन चेलक पता बगीचा पारा अमेरी थाना सकरी, गौरव चौबे पिता राजेन्द्र चौचे पता सांई विहार अपार्टमेंट अमेरी थाना सकरी, दिनेश चंद्रा पिता उत्तम चंद्रा मुड़ापार बिलासपुर, तामेश्वर चंद्रा पिता कैलाश प्रसाद चंद्रा पता 159 जमनीपाली साडा दर्री जिला कोरबा, विकास अग्रवाल पित्ता प्रेम अग्रवाल 146 सरदार पटेल नगर थाना दर्री जिला कोरबा, सतीश गौतम पिता व्ही डी गौतम पता साडा कालोनी एम आई जी 02 जमनीपाली दर्दी जिला कोरबा, अफजल हुसैन पिता अली हुसैन पता शिवम विहार कालोनी सरकंडा बिलासपुर, दीपक ठाकुर पिता पवन ठाकुर पता 15 पांचली विहार राजकिशोर नगर सरकंडा बिलासपुर,मधुबाला बर्मन पिता जयपाल बर्मन पता लाटा थाना जरहागांव जिला मुंगेली, रेखा कुरें पति राम सिंह कुरें पता पलानसरी कबीरधाम, लक्ष्मी चंद्रा पति दिनेश चंद्रा पता 21 सांई विहार अपार्टमेंट अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर, गीता शर्मा पति दीपक शर्मा सुचित्रा विहार कालोनी मंगला थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर, शांता गंधर्व पति अर्जुन गंधर्व 54 साल आसमा कालोनी थाना सकरी बिलासपुर शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker