तीर-ए-नजर: …तो घर बैठे बीजेपी की जीत ? रोमांचक हुई कोरबा हॉट सीट
0 इधर सुबह-सुबह उठाए गए युकां नेता..!
कोरबा। कोरबा लोकसभा छत्तीसगढ़ की सबसे रोमांचक हॉट सीट बन गई है। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनेक अलंकरण से प्रसिद्धि प्राप्त गिनीज बुक में नाम दर्ज कोरबा लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के नामांकन रैली ने आयोजन से पहले लोगों में चर्चा छेड़ दी है। नामांकन कम विजय शंखनाद रैली में सम्पूर्ण छग सरकार की उपस्थिति से आम लोगों को ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं भय सता रहा है और इसीलिए भारी-भरकम तामझाम हो रहा है। लोग कहते सुने जा रहे हैं कि गनीमत है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह इस नामांकन रैली में अपनी उपस्थिति नहीं दे रहे वरना यह भी गिनीज बुक में दर्ज हो जाता और विजय एकतरफा हो जाती। आराम से घर बैठकर भाजपा की विजय हो जाती और कांग्रेसी देखते रह जाते….। वैसे कुछ इस तरह से प्रचारित करने में राजनीतिक भाट पीछे नहीं हैं। वे तो संख्या का बड़ा आंकड़ा पेश कर मतदान से पहले ही एकतरफा अंजाम बताते फिर रहे हैं जबकि मतदाताओं की जुबान पर चुनाव का रस अभी तक नहीं टपका है और वे दोनों दलों को खमोशी से निहार रहे हैं।
इधर दूसरी तरफ आज सुबह-सुबह बांकी मोंगरा की पुलिस ने युकां महा सचिव मधुसूदन दास को उनके घर से उठा लिया और थाना ले गए। बताया जा रहा है कि सीएम और मंत्रियों के प्रवास तथा नामांकन रैली के मद्देनजर यह नजरबंदी की गई है। अन्य के बारे में फिलहाल कोई खबर नहीं है।
0 नामांकन रैली होगी या शोभायात्रा..!
नामांकन रैली को लेकर भाजपा पदाधिकारियो ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कर्मा नृत्य व ओडिशा के लोक कलाकार शामिल होंगे, जो रैली में दलबल के साथ वाद्ययंत्र के जरिए प्रदर्शन करते हुए रैली के आगे चलेंगे। इसी तरह रैली में भाजपा का रथ भी होगा, साथ ही ढोल नगाड़े और डीजे के साथ रैली निकलेगी। इस महारैली में अलावा सभी समाज एवं जाति के प्रमुख व धार्मिक गुरु भी शिरकत करेंगे। अब ये चुनाव की नामांकन रैली कम शोभायात्रा जैसा फील होने लगा है जिस पर लोग दबी जुबान से चुटकियां लेने लगे हैं।
0 ओपन थिएटर में जुटेंगे भाजपा नेता
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुश्री सरोज पांडेय आज एक विशाल रैली और विजय शंखनाद जनससभा के बाद नामांकन दाखिल करेंगी। हालांकि उन्होंने 16 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है लेकिन शेष रह गई शक्ति प्रदर्शन की औपचारिकता के साथ दूसरा सेट आज जमा करेंगी। सुश्री पांडेय की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, विधायक रेणुका सिंह, विधायक भैयालाल राजवाड़े, विधायक प्रणव मरपच्ची, भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो, कोरबा लोकसभा क्षेत्र के चारो जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, कृष्ण बिहारी जायसवाल, अनिल केशरवानी, कन्हैया सिंह राठौर समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी व आला पदाधिकारी शामिल होंगे।