BilaspurCHHATTISGARHKORBA
विश्वाधारम ने पहाड़ी क्षेत्र के बच्चों के साथ होली खेली,बांटे सामाग्री
बिलासपुर/कोरबा। सोनाईपुर विश्वाधारंम सामाजिक संस्था बिलासपुर ने सुदूर पहाड़ी क्षेत्र सोनाईपुर तथा रंगोले में 400 बच्चों को पिचकारी गुलाल कलर तथा मोहरी बाजा बांटे। आज सुबह से ही ग्राम सोनपुर के बच्चों में उत्साह था क्योंकि सामाजिक संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू, जितेंद्र साहू तथा रंजीता साहू के द्वारा होली की पूर्व संध्या पर बच्चों के लिए होली की सौगात के साथ अप्रतिम प्रेम लाया गया।
सामाग्री वितरण के पश्चात ग्रामीण बच्चों ने थैंक्स कहा।अब बच्चे होली खेलेंगे मस्ती के साथ।इस अवसर पर माताएं पालक उपस्थित थे।