BalodBalrampurBastarBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariGariabandJanjgir-ChampaJashpurKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja

पदक विजेताओं ने कलेक्टर-एसपी से की भेंट

अंतर्राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता कृष्णा को दी शुभकामनाएं

सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा के कृष्णा डडसेना ने जीता रजत एवं कांस्य

फाइनल राउंड में इराक के खिलाड़ी से किया कड़ा मुकाबला

कोरबा। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में के डी जाधव इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तृतीय इंडियन ओपन इंटरनेशनल किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 से 11 फरवरी 2024 तक किया गया ।

उक्त प्रतियोगिता में देश विदेश के लगभग 700 खिलाड़ीयो ने हिस्सा लिया छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के विभिन्न जिलों से 6 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे बालक वर्ग में कृष्णा डडसेना, दुर्गेश पटेल, नील फ्लेंडर तथा बालिका वर्ग में स्वाति राजवाड़े, प्रिंसी कुशवाहा, दीपांजली खलको अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। रेफरी डिप्लोमा कोर्स हेतु मयंक डडसेना शामिल हुए ।

इन्होंने बताया कि उक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के खिलाड़ियों के साथ साथ इराक ,जॉर्डन, कजाकिस्तान ,तजाकिस्तान, तुर्की , स्विट्जरलैंड उज़्बेकिस्तान, क्रोशिया, इस्टोनिया, सिंगापुर, नेपाल, फिनलैंड,ग्रेट ब्रिटेन सहित अन्य देश के खिलाड़ीयो ने हिस्सा लिया , राज्य के खिलाड़ियों को अपने ही देश में विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलकर एवं उनके क्रीड़ा कौशल को देखकर बहुत कुछ सीखा । इस प्रतियोगिता में किकबाकसिंग खेल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन (वाको) के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राय बेकर (इटली), रिंग रेफरी कमेटी के चेयरमैन यूरी लक्तिको (इस्तोनिया) एवं तातामी कमेटी के चेयरमैन ब्रायन बैक (ग्रेट ब्रिटेन) भारतीय किकबाक्सिंग संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के साथ विषेश रूप से उपस्थित रहें।

खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु इंडियन ओपन चैंपियनशिप की ब्रांड एंबेस्टर के रूप में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय किकबाक्सिंग खिलाड़ी एवं बालीवुड की अभिनेत्री रितिका सिंह उपस्थित रही। राष्ट्रीय महासचिव संजय यादव ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स में खिलाड़ी अपना दांव पेंच दिखाया। उक्त प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से डिजिटल रहा यानी सदस्य पंजीकरण, इवेंट भागीदारी, स्कोरिंग, परिणाम सभी ग्लोबल स्पोर्ट डेटा इवेंट मैनेजमेंट सिस्टम प्रणाली के माध्यम से किए गए।

पॉइंट फाइट एवम लाइट कॉन्टैक्ट दो इवेंट सीनियर पुरुष वर्ग-89 कि. ग्रा में छत्तीसगढ़ राज्य से भारत का प्रतिनिधत्व कर रहे कृष्णा कुमार डडसेना की फाइट इराक के खिलाडी मेजहर लयथ मोअमेल डराजी के साथ हुई जिसमे उन्हे रजत एवम कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

पदक जीतने के बाद छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन कार्यकारी अध्यक्ष के साथ खिलाड़ी एवं अभिभावक ने माननीय जिलाधीश श्री अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी से सौजन्य भेट की। माननीय जिलाधीश श्री अजीत वसंत ने सभी को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने किकबाक्सिंग खेल विधा के खिलाड़ी को प्रोत्साहित करते हुए और मेहनत कर आगे बढ़ने की बात कही। एसोसिएशन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के आफिशियल शुभांकर (मस्कट) सम्मानीय जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को भेंट की गई।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, समाजसेवी लायन शैलेश सोमवंशी, छग कब्बड्डी संघ की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सावित्री जायसवाल, अंतराष्टीय रेफरी मयंक डडसेना उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker