पत्नी ने मांगा,नहीं दिया तो ईंट से मारा पति को
0 जान से मारने की धमकी देकर किया लहूलुहान
कोरबा। पति को छोडक़र जा चुकी पत्नी ने वापस लौटकर तलाक मांगा। पति ने जब सवाल किया तो पत्नी ने जान की धमकी देकर ईंट से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार मामला बांगो थाना अंतर्गत ग्राम सेमरचुआं मानिकपुर का है। यहां रहने वाले कार्तिक राम की पत्नी राजनंदनी मिंज कुछ दिनों पहले उसे छोडक़र दूसरे लडक़े को पति बना ली है और उसके साथ रहती है। 5 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे कार्तिक राम अपने घर के बाहर बैठा था कि पत्नी वहां पहुंची और तलाक मांगने लगी। कार्तिक राम ने कहा कि तुम मुझे छोडक़र चली गई हो, तलाक की क्या जरूरत। इस बात पर पत्नी ने आज तुझे जान से मार दूंगी, तू मुझे तालाक नहीं दे रहा है कहकर गाली-गलौज करते हुए पास में पड़े ईंट के टुकड़े को उठाकर कार्तिक राम के माथा में मार दिया जिससे माथा फूट गया और खून बहने लगा। कार्तिक राम की रिपोर्ट पर राजनंदनी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।