CHHATTISGARHKORBA
शोक: ज़ुलैख़ा बाई शेखानी का निधन
कोरबा। कोरबा शहर मुख्य मार्ग में इस्माइल शू पैलेस के संचालक एवं मेमन जमात के वरिष्ठ हाजी इस्माईल भाई शेखानी की जौजा(धर्मपत्नी) हाज़यानी ज़ुलैख़ा बाई शेखानी का 85 वर्ष की आयु में आज शनिवार सुबह इंतेक़ाल हो गया। वे हाजी इक़बाल भाई शेखानी, हाजी मोहम्मद यासीन भाई शेखानी(अधिवक्ता)हाजी मोहम्मद जुनैद(जुम्मा)भाई शेखानी,हाजी मोहम्मद आमीन भाई शेखानी और हाजी गुलाम मुहम्मद की वालिदा (मॉ) थी। इनके ज़नाज़े की नमाज़ बाद नमाज़े-मग़रिब कोरबा कब्रिस्तान में अदा की जायेगी (अंतिम संस्कार शाम 4 बजे किया जाएगा)।