BilaspurCHHATTISGARHKORBA
9 साल की आतिफा ने रखे पूरे 30 रोजे
बिलासपुर। रमजान के मुबारक महीने में बिलासपुर के प्रतिष्ठित मेमन परिवार मरहूम हाजी मो युनूस मेमन की पोती एवं मोहम्मद नफीस मेमन ( फर्म घर संसार, तेलीपारा ) की 9 साल की बेटी आतिफा फातिमा ने रमजान मुबारक के 30 रोजे रखे और अपनी वालिदा के साथ पूरे महीने इबादत भी की।
इस मौके पर पूरे परिवार के लोगों ने बच्ची को गिफ्ट और नजराना दे कर हौसला अफजाई की। बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा भी बच्ची और उनके परिवार वालों को मुबारकबाद दी गई।