बड़ी खबर: मुख्यमंत्री ने 9 जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलायी , चुनाव पर हो सकता है निर्णय
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 9 जनवरी को सभी विधायकों की बैठक बुलायी है। ये बैठक 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। माना जा रहा निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर सभी विधायकों से अपडेट मुख्यमंत्री लेंगे। उसके बाद चुनाव की तारीखों पर निर्णय लिया जायेगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इससे पहले रविवार की देर रात कोर कमेटी की बैठक में पहुंचे थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित कुछ और शीर्ष नेता मौजूद थे। बैठक में नगरीय चुनाव व कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा की गयी।कोर कमेटी की बैठक के बाद अब खबर ये आ रही है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुलायी है। बैठक का एजेंडा अभी तक बताया नहीं गया है,लेकिन कयास लग रहे हैं कि निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर ही बैठक में चर्चा होगी।