होली मिलन पर दिखाया मंत्री लखनलाल देवांगन ने “विक्ट्री साइन”, सियासी गलियारे में होने लगी चर्चा..
कोरबा: कोहड़िया स्थित मंत्री लखनलाल देवांगन के निवास पर होली मिलन समारोह में गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुए। सभी के साथ मंत्री देवांगन ने होली खेली।
इस दौरान कुछ फोटो में मंत्री लखनलाल देवांगन को विक्ट्री साइन करते हुए देखा जा सकता हैं। विक्ट्री साइन के वक्त मंत्री लखनलाल देवांगन काफी खुश नजर आ रहे हैं।

सियासी गलियारे में अब इस बात की चर्चा होने लगी हैं की कोरबा नगर पालिक निगम सभापति चुनाव के बाद उन्होंने जो बयान दिया था जिस वजह से प्रदेश भाजपा मुख्यालय से 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया था और इस नोटिस का जवाब जानकारी के अनुसार उन्होंने दे भी दिया हैं। शायद मंत्री के नोटिस के जवाब से हाईकमान संतुष्ट हो गया है और इसकी जानकारी मंत्री देवांगन तक भी पहुंची हो .इस वजह से अपनी खुशी का इजहार करते हुए कार्यकर्ताओं को विक्ट्री साइन दिखाया हो। हालांकि उन्होंने इस संबंध में किसी प्रकार का कोई जिक्र भी नहीं किया। लेकिन लोग मंत्री लखन लाल देवांगन के विक्ट्री साइन पर चर्चा जरूर कर रहे है ।
बता दे की मंत्री देवांगन को नोटिस मिलने के बाद से तरह तरह की चर्चा उनके राजनीति भविष्य को लेकर होने लगी इन सब चर्चाओं के बीच मंत्री लखनलाल देवांगन का विक्ट्री साइन दिखाना उनके कॉफनिडेस लेबल को दर्शाता है सबकुछ ठीक है।
खैर कोरबा सभापति चुनाव के बाद बीजेपी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। प्रदेश स्तरीय तीन सदस्यों की कमेटी बीजेपी की शर्मनाक हार की जांच करने कोरबा पहुंचने वाली हैं। इस कमेटी के जांच का एंगल अलग होगा.
कब दिखाया जाना है विक्ट्री साइन
▪️जीत के प्रतीक के रुप में दिखाया जाता है।
▪️ चुनाव जीतने या खेल जीतने के बाद यादगार तौर पर वी-चिन्ह बनाया जाता हैं
▪️वी-चिन्ह को कॉफनिडेस का प्रतीक भी माना जाता हैं।
▪️वी-चिन्ह को शांति का संदेश देने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता हैं।