CHHATTISGARHJanjgir-Champa
स्व.अविनाश की स्मृति में ग्राम साँकर में क्रिकेट प्रतियोगिता आज से
जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम सांकर में स्व. अविनाश सिंह चंदेल (प्लाटून कमांडर) की स्मृति में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम वर्ष भव्य आयोजन किया जा रहा है। मैच प्रारंभ 12.05.2024 को रात्रि 7 बजे से बरछा ग्राउंड, सांकर में होगा। स्पर्धा में आकर्षक ईनाम भी रखे गए हैं। आयोजक ग्राम वासियों द्वारा सभी ग्रामवासी, खिलाड़ी बंधु एवं दर्शकों से निवेदन किया गया है, आयोजन में पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनावें ।
0 नियम व शर्तें :-
प्रत्येक टीम एक ही ग्राम पंचायत/नगर पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकती है
- यह प्रतियोगिता टेट्रान बॉल से खेला जाएगा ।
- जो टीम मड़ई प्रतियोगिता में शामिल हुए है, वह सभी टीम यहाँ भी प्रवेश कर सकेगी ।
- मड़ई और नरियरा में जो लाइट लगी भी वही लाईट सांकर में लगेगा ।
- केवल 64 टीमों को प्रवेश दिया जाएगा ।
- प्रत्येक मैच 8-8 ओवर का खेला जाएगा ।
- विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा ।
- खेलते हुए किसी भी खिलाड़ी को चोट लगती है तो स्वयं जिम्मेदार होगा
- ड्रेस कोड अनिवार्य है।
- प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए 50% शुल्क जमा करना अनिवार्य है।
- जो भी टीम पूर्ण शुल्क नहीं देते है उनके टीम के रिकार्डेड इनाम प्रदान करने लिए बाध्य नहीं होंगे ।
- यूनिफार्म (लोवर/जूट/टीशर्ट) अनिवार्य है इस नियम के पालन नहीं करने पर 5 रन काट लिए जाएंगे ।
- एडवांस शुल्क जमा करने पर ही एंट्री फिक्स मानी जावेगी ।