स्टार क्रिकेट खिलाड़ी की बेटी का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
नई दिल्ली:भारत में आईपीएल का नया सीजन होने वाला है। इससे पहले ही एक दुखद और बेहद कचोटने वाली खबर सामने आई है। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस खबर से मातम पसर गया है। हर किसी ने इस खबर को सुनने के बाद दुःख जताया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बेहतरीन खिलाड़ी के घर का सदस्य अब नहीं रहा।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से यह खबर सामने आई है, जिसके बेहतरीन खिलाड़ी हजरतुल्लाह जजई की बेटी का निधन हो गया है, जिसकी उम्र महज 2 साल थी। यह बेहद दर्दनाक खबर है और एक पिता के लिए यह समय बहुत कष्टदायी होगा। आज होली का दिन भी है और साथ में रमज़ान भी चल रहा है।
अफगान क्रिकेटर करीम जनत ने इस खबर के बारे में सोशल मीडिया पर आकर जानकारी प्रदान की। उन्होंने लिखा कि मैं दुःख के साथ आप सबके साथ शेयर कर रहा हूं कि मेरे करीबी दोस्त, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई जैसे मेरे करीबी दोस्त ने अपनी बेटी को खो दिया है।
उन्होंने आगे लिखा कि इस अविश्वसनीय रूप से कठिन समय के दौरान मेरे दिल में उनके परिवार के लिए बहुत दर्द है। कृपया उन्हें अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें क्योंकि वे इस दुखद समय से गुज़र रहे हैं। मेरी गहरी संवेदना हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और उनके परिवार के साथ है।
गौरतलब है कि जजई ने अफगानिस्तान टीम के लिए सफेद गेंद प्रारूप में दो फॉर्मेट खेले हैं। 16 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 361 रन अपने नाम किये हैं। इसके अलावा 20 ओवर के फॉर्मेट में 45 मुकाबलों में उनके नाम 1160 रन हैं। टी20 में उनके नाम दूसरा सर्वाधिक स्कोर करने का कीर्तिमान है, आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 62 गेंद में 162 रन बनाए थे। इसमें 11 छक्के और इतने ही चौके थे। 2024 में दिसम्बर में उन्होंने अपना अंतिम मुकाबला खेला था।