Uncategorized
सेवानिवृत CSEB इंजीनियर एवं आर पी नगर निवासी अर्नेस्ट यूजीन रोड्रिग्स का निधन,अंतिम संस्कार 15 अक्टूबर को
कोरबा: CSEB से सेवानिवृत इंजीनियर एवं राजेंद्र प्रसाद नगर प्रतिष्ठित निवासी अर्नेस्ट यूजीन रोड्रिग्स (79 वर्ष) का 12 अक्टूबर को निधन हो गया।उनका अंतिम संस्कार 15 अक्टूबर को ओल्ड मेनोनाइट कब्रिस्तान, मिशन कंपाउंड, कोरबा में किया जाएगा। इसके पूर्व उनकी स्मृति में प्रातः 8 बजे
मैरी हेल्प ऑफ क्रिश्चियन चर्च, कोसाबाड़ी, कोरबा प्रार्थना सभा होगी। वे मिल्ड्रेड, डेसमंड, जेनिफर और बाज़िल के भाई थे। स्व. रोड्रिग्स अपने पीछे पत्नी
करेन रोड्रिग्स और बच्चो मिशेल, एल्विना, एल्विस और वेंडी का भरापुरा परिवार छोड़ गए है।