Uncategorized
सांड के टकराने से वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन बंद हो गया..आया फाल्ट
नई दिल्ली: अयोध्या से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सांड टकरा गया। सांड के टकराने से ट्रेन दुर्घटना से बाल बाल बची। उत्तर प्रदेश के इटावा में यह घटना हुई, इटावा के भरखना स्टेशन के पास सांड ट्रेन से टकरा गया।
सांड के टकराने से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन बंद हो गया और वह रुक गई.इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने की जानकारी मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और इंजन को दूरस्थ करने में जुट गई .
सांड के टकराने के बाद ट्रेन को दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर तीन पर रोक दिया गया. यह घटना गुरुवार को देर शाम की बताई जा रही हैं.
रेलवे ने बताया की ट्रेन से सांड के टकरा जाने के बाद ट्रेन के इंजन में कुछ तकनीकी कमी के साथ प्रेशर पाइप लीक हो गया था.