सराफा कारोबारी की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला… जिसमें अपने बड़े बेटे को बाप के पास असुरक्षित बताया..
कुछ दिन पहले एक बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी
रायपुर, 18 मई । राजधानी के एक सराफा कारोबारी की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतका का नाम सोना सोनी (42) है। उसकी लाश आज सुबह लटकी मिली। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका तखतपुर की मूल निवासी है। उसके मायके वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। 18 वर्ष पहले इसका विवाह हुआ था। पति पत्नी में अनबन मारपीट होते रहती थी। इनके दो बेटे हैं। एक 15 वर्ष और दूसरा 12 वर्ष । बताया गया है कि कुछ दिन पहले एक बेटे की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। कल रात उसने अपने परिजनों से यह कहा था कि बेटे की तेरहवीं के बाद वह मायके आ जाएगी। और उसने अपने सामान भेज दिए थे। आज सुबह जब काफी देर तक महिला नजर नहीं आई तो पति ने अपने बड़े बेटे को बताया। बेटे ने तलाश किया तो उपर ये कमरे में मां की लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें अपने बड़े बेटे को बाप के पास असुरक्षित बताया है।