CHHATTISGARHJashpurKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiNarayanpurRaigarhSaktiSukmaSurguja

सम्मानपूर्ण मातृत्व स्वास्थ्य देखभाल पर दी गई जानकारी

0 “सुमन” सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

0 जनपद पंचायत पोंडी के सहयोग पंचायत संसाधन केन्द्र पोंडी में

कोरबा-पोंडी उपरोड़ा। भारत सरकार की एक पहल है “सुमन” सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम का लक्ष्य है, रोकी जा सकने वाली मातृत्व एवं शिशु मृत्यु एवं बीमारी को खत्म करने और सकारात्मक प्रसव अनुभव प्रदान करने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाली प्रत्येक महिला और शिशु के लिए सेवाओं से इंकार के लिए शून्य सहनशीलता और आश्वासन युक्त गरिमामय सम्मानपूर्वक निःशुल्क ऐसे कार्यक्रमों में मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी 3 ) इंडिया एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के हेतु संचालित सुमन सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 23 फरवरी 2024 को पंचायत संसाधन केन्द्र पोंडी में आयोजित किया गया जिसमें 25 सक्रिय महिला (SHG) ने सुमन शक्ति परियोजना अंतर्गत प्रशिक्षण का लाभ लिया है।

उपरोक्त प्रशिक्षण जिला स्तर से चयनित और प्रशिक्षण प्राप्त मुख्य प्रशिक्षक सोनम टोप्पो, द्वारा दिया गया । सुमन कार्यक्रम प्रशिक्षण अंतर्गत प्रमुख अपेक्षाओं पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक द्वारा प्रमुख रूप से सुमन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एवं इसके प्रमुख उद्देश्यों और सुमन के तहत दिए जाने वाले आश्वासनों, सम्मानपूर्ण मातृत्व देखभाल, सुमन वालंटियर के जिम्मेदारियों को विस्तार से समझाया साथ ही सम्मान पूर्वक मातृत्व स्वास्थ्य देखभाल, जेंडर और सामाजिक समायोजन को स्लाइड और वीडियो के माध्यम से प्रतिभागियों के समक्ष रखा और उसमे प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया भी शामिल किया गया। सुमन कार्यक्रम के प्रशिक्षण में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव और स्वास्थ्य केंद्रों में दी जाने वाली सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए साथ ही सुमन के गाइड लाइन के अनुसार समुदाय में सेवाओं को पहुंचने और लोगों को जागरूक करने की बात की गई और साथ ही ।प्रशिक्षण के दौरान शिकायत निवारण प्रणाली और 104 , हेल्प डेस्क, हेल्प लाइन नंबर और अन्य सुविधा के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दिया मुख्य प्रशिक्षक ने लैंगिक समानता एवं सामाजिक समावेश पर जानकारी दिया। और कार्यक्रम के अंत में पावर वॉक गतिविधि के माध्यम से समाज में सोच और शिक्षा के कारण व्यवहार परिवर्तन साथ ही परिस्थिति पर प्रकाश डाला गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में C3 इंडिया से, ब्लॉक समन्वयक कुशल प्रसाद पटेल व एरिया समन्वयक, राहुल श्रीवास्तव उपस्थित रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker