संस्कार पब्लिक स्कूल बांधाखार में शान से लहराया तिरंगा
कोरबा-पाली। संस्कार पब्लिक स्कूल बांधाखार में 15अगस्त को बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। स्कूल के डायरेक्टर राकेश मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डायरेक्टर संतोष बघेल एवं प्रिंसिपल प्रियंका, वाइस प्रिंसिपल परमेश्वर थे।उन्होंने भारत माता, महात्मा गाँधी, सरस्वती माता के तैल्य चित्र पर पूजा अर्चना करने के पश्चात ध्वजारोहण किये बच्चों को देश के वीर शहीद जवानों के क़ुरबानी के बारे में बताये। सभी ने जोर-शोर से सभी देशभक्तों की जयकारा पूरे प्रांगण में गूंजे।
इसके पश्चात हम सभी शिक्षक-गण और नन्हे-मुन्ने बच्चों के जोर-शोर से नारे बुलाते हुए । बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, जिसमें कविता, भाषण, आदि प्रस्तुति की गई । बच्चों ने बड़े ही उल्लास के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिए। समारोह समापन होने के पश्चात आए सभी बच्चों और नागरिकों को प्रसाद वितरित किया गया।