KORBA
शोक:कांग्रेस नेता रमेश दास के पिता का निधन
कोरबा। कोरबा जिले के ग्राम गोपालपुर दर्री के बरेड़ीमुड़ा निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश दास महंत के पिता मंगलदास महंत का आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार को ग्राम बरेडीमुड़ा के मुक्तिधाम में किया गया। स्व.मंगलदास महंत के निधन पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। राजेन्द्र तिवारी, सुधीर जैन, विनोद अग्रवाल, धुरपाल सिंह कंवर, मनीराम साहू, रामायण दास महंत, आशीष अग्रवाल, अमर दास, पुरान दास, रतन यादव, राकेश सारथी, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ.एलपी साहू, संजय अग्रवाल, अंतराम प्रजापति, देवीदयाल तिवारी, सुनील पटेल आदि ने भी मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।